Haseen Raat lyrics in Hindi sung by Dev Negi from the web series Taaza Khabar. The song is written by Rashmi Virag and music composed by Aditya Dev. The video features Bhuvan Bam and Shriya Pilgaonkar.
आया है जो भी यहाँ
जाए वो आख़िर कहाँ
जाए वो आख़िर कहाँ
दीवानों की क़िस्मत का दाव लगा है
ना जाने क्या होगा, ये पाँव फँसा है
मज़ा है, ये पैसा है कैसा नशा
मेरी जाँ..
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ
डॉलर से भी ऊँचा अपना क़ोलर
ना कोई डिग्री ना स्कोलर
अपना है अलग ज़ोन हाँ
हो.. युरो के आगे जितने भी ज़ीरो
उससे भी बढ़कर मैं हीरो
अपनी है अलग टोन हाँ
ये सारे के सारे कलर बेवफ़ा हैं
कहीं ना मज़ा जो हरने में मज़ा है
मुझे जो मिला है
है उसमें उसी की रज़ा
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ
इस हसीन रात में
होने वाला है कुछ तो यहाँ